
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) एलन मस्क (Elon Musk) से समझौते के मूड (Mood of compromise) में नजर नहीं आ रहे हैं। ट्रंन ने शनिवार को साफ कर दिया कि मस्क के साथ रिश्ते को सुधारने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने मस्क को गंभीर चेतावनी भी दे डाली। ट्रंप ने कहाकि अगर मस्क आगामी चुनावों (Upcoming elections) में डेमोक्रेट्स की मदद करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में ट्रंप और मस्क के रिश्ते काफी ज्यादा खराब हो गए हैं। दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। यह सब तब हो रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दोनों बेहद करीबी थे।
मैंने मस्क को बहुत मौके दिए
ट्रंप ने ‘एनबीसी’ की क्रिस्टन वेल्कर को फोन पर दिए साक्षात्कार में यह बातें कही हैं। इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से खासतौर पर पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है? इसके जवाब में ट्रंप ने कहाकि हां, मुझे ऐसा लगता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहाकि मैं अन्य कामों में बहुत व्यस्त हूं। आप जानते हैं, मैंने भारी मतों से चुनाव जीता है। मैंने उन्हें बहुत सारे मौके दिए, ऐसा होने से बहुत पहले, मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में मौके दिए।
मैंने उनकी जान बचाई है
इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अपने पहले प्रशासन में उनकी जान बचाई, मेरा उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है। ट्रंप ने इस चर्चा के बीच चेतावनी भी जारी की कि मस्क 2026 के मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक सांसदों और उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं। ट्रंप ने एनबीसी से कहाकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने कहाकि एलन मस्क प्रेसीडेंट ऑफिस के प्रति काफी अपमानजनक तरीके से पेश आ रहे हैं। उन्होंने कहाकि आप प्रेसीडेंट ऑफिस का अपमान नहीं कर सकते हैं।
ऐसे बिगड़े रिश्ते
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खराब संबंधों की शुरुआत गुरुवार को हुई। असल में ट्रंप ने मस्क की आलोचना करते हुए कहा था कि वह इस टेक बिलिनेयर के प्रदर्शन से काफी ज्यादा असंतुष्ट हैं। जब से मस्क ने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना की है, तभी से अमेरिकी राष्ट्रपति नाखुश हैं। इसके बाद मस्क ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलेआम ट्रंप को निशाना बनाना शुरू कर दिया। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मस्क ने ट्रंप को 300 मिलियन डॉलर की डोनेशन दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved