
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन (US President Joe Biden) अपनी सभी शक्तियां उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) को ट्रांसफर करने जा रहे हैं. उनकी तरफ से शुक्रवार को ही अपनी सभी राष्ट्रपति वाली शक्तियां (presidential powers) कमला हैरिस (Kamala Harris) को दी गई हैं. ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि जो बाइडेन कॉलोनोस्कोपी (Joe Biden Colonoscopy) के लिए एनिस्थिसिया(anesthesia) लेने वाले हैं. वे हर साल कॉलोनोस्कोपी (Colonoscopy) करवाते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति शनिवार को 79 साल के हो गए हैं.
बता दें कि अमरिकी संविधान (american constitution) के अनुसार राष्ट्रपति कुछ समय के लिए किसी को भी अपना कार्यवाहक प्रेसिडेंट नियुक्त कर सकता है. अभी के लिए ये जिम्मेदारी कमला हैरिस को दे दी गई है. ये खबर इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि हाल ही में दोनों बाइडेन और हैरिस के बीच तनाव की खबरे आई थीं.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved