img-fluid

US: निजी हमलों में तब्दील हुआ राष्ट्रपति चुनाव प्रचार, जो बाइडन ने ट्रंप को बताया लूजर

August 21, 2024

वाशिंगटन। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार (Presidential election campaign) अब निजी हमलों में तब्दील हो गया है. राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप (Rival Donald Trump) की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि आप ही सोचिए. ट्रंप दुनिया को अमेरिका के बारे में क्या संदेश दे रहे हैं. वह कह रहे हैं कि अमेरिका एक विफल राष्ट्र है. वह कहते हैं कि हम हार रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि वह खुद एक लूजर हैं. आप ही किसी एक राष्ट्र का नाम बता दीजिए जो यह नहीं मानता हो कि हम दुनिया के एक सबसे अव्वल राष्ट्र नहीं हैं. आज अमेरिका हर क्षेत्र में आगे है. आज दुनिया बहुत अच्छी स्थिति में है. अमेरिका पहले की तुलना आज ज्यादा सौहार्दपूर्ण है।


शिकागो में डेमोक्रेट पार्टी के एक सम्मेलन में जो बाइडन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर बरसे. यह सम्मेलन कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर मुहर लगाने के लिए बुलाई गई थी. बाइडन ने कहा कि अमेरिका डोनाल्ड ट्रप के कार्यकाल की तुलना में आज ज्यादा सुरक्षित है. ट्रंप अमेरिका के अपराध की स्थिति को लेकर लगातार झूठ बोलते रहे हैं. वैसे वह हर मामले में झूठ बोलते हैं. देश में अपराध में तभी कमी आएगी जब हम कि एक अभियोजक को राष्ट्रपति भवन भेजे न कि किसी अपराध के दोषी को।

उम्मीदवारी छोड़ने का बचाव किया
डेमोक्रेटिक पार्टी के इस सम्मेलन में बाइडेन ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी छोड़ने के फैसले का बयाव किया. उन्होंने यहां जोरदार भाषण दिया. भीड़ ने उनकी खूब सराहना की. हम तुमसे प्यार करते हैं… के खूब नारे लगाए गए।

बाइडेन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि हम हार रहे हैं, लेकिन वह खुद हारने वाले हैं. उन्होंने अपने प्रशासन की उपलब्धियों और ट्रम्प की विफलताओं के बारे में खूब बात की. राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप कहते हैं कि हम दुनिया में सबसे अच्छे नहीं हैं. लेकिन हम पूछते हैं कि हमारे अलावा कौन दुनिया का नेतृत्व कर सकता है।

सैनिकों का अपमान किया
बाइडेन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्होंने सैनिकों का अपमान किया. उन्हें हारने वाला कहा. बाइडेन ने कहा कि ट्रंप पुतिन के सामने झुकते हैं, लेकिन मैं और कमला हैरिस कभी ऐसा नहीं करेंगे. बाइडेन ने ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति की भी आलोचना की. उन्होंने अपने कार्यकाल में नाटो के विस्तार और यूरोप को एकजुट करने की कोशिशों का उदाहरण दिया।

उन्होंने कहा कि रूस की बढ़ती ताकत के बारे में पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने चिंता जताई थी. पुतिन ने सोचा था कि वह कीव को तीन दिनों में जीत लेंगे, लेकिन तीन साल बाद भी यूक्रेन स्वतंत्र है. बाइडेन ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उठाए गए मुद्दों और की गई प्रगति के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि अमेरिका के भविष्य के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है।

Share:

  • 'डोनाल्ड ट्रंप अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सत्ता पाना चाहते हैं', बराक ओबामा का पूर्व राष्ट्रपति पर हमला

    Wed Aug 21 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन (DNC) चल रहा है। इस कन्वेंशन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने भी संबोधित किया। इस दौरान मिशेल ओबामा ने ट्रंप (Donald Trump) पर तीखा हमला बोला और कमला हैरिस (Kamala Harris) का जोरदार समर्थन किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved