
नई दिल्ली । अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम (US Senator Lindsey Graham) ने भारत (India) समेत कई अन्य देशों को सीधी धमकी (Threat) दे दी है। उनका कहना है कि अगर रूस (Russia) से सस्ता तेल खरीदना जारी रखा, तो अमेरिका उनकी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देगा। साथ ही उन्होंने संकेत दिए हैं कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ लगाने जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन के लगातार हथियार दिए जा रहे हैं, ताकि वह रूस का मुकाबला कर सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राहम ने कहा, ‘ट्रंप उन लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जो रूसी तेल खरीदते हैं।’ इस दौरान उन्होंने खासतौर से भारत, चीन और ब्राजील का नाम लिया। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिलने वाली मदद रोकने के लिए ट्रंप उन देशों से तेल से जुड़े इम्पोर्ट पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं।
ग्राहम ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप उन सभी देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे, पुतिन की मदद करने के लिए उन्हें सजा देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा है कि टैरिफ अन्य देशों के लिए भी चेतावनी होगी।
उन्होंने कहा, ‘मैं चीन, भारत और ब्राजील को कहना चाहूंगा कि अगर आप इस युद्ध को जारी रखने के लिए सस्ता रूसी तेल खरीदना जारी रखते हैं, तो हम आपकी हालत खराब कर देंगे और हम आपकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे, क्योंकि जो आप कर रहे हैं वो ब्लड मनी है।’ उन्होंने कहा, ‘आप दुनिया की कीमत पर सस्ता तेल खरीद रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप अब इस खेल से थक गए हैं।’
सीनेटर ने कहा, ‘चीन, भारत और ब्राजील के सामने अब विकल्प आने वाले हैं कि या तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को चुनें या पुतिन की मदद करें। और मुझे लगता है कि वो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को चुनेंगे।’
उन्होंने पुतिन को लेकर कहा, ‘आपने अपने जोखिम पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ खेला है। आपने बहुत बड़ी गलती कर दी और आपकी अर्थव्यवस्था ऐसे ही बिगड़ती रहेगी। हम यूक्रेन हथियार भेज रहे हैं, ताकि यूक्रेन के पास पुतिन से जंग लड़ने के लिए हथियार हों।’ उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पुतिन पूर्व सोवियत संघ को दोबारा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved