
गुरुवार को मानवाधिकार दिवस के मौके पर अमेरिका के विदेश विभाग ने चीन और अन्य विदेशी सरकारों के 17 अधिकारियों और उनके परिवारों को विदेशी संचालन और संबंधित कार्यक्रम विनियोग अधिनियम 2020 के तहत प्रतिबंधित कर दिया। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि यह फैसला अधिकारियों के मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन में शामिल होने के कारण किया गया है।
पोम्पियो ने कहा, विदेश विभाग चीन के शियामेन पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो वुकुन पुलिस स्टेशन के चीफ हुआंग युआनजियांग को शियामेन में मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन करने के कारण प्रतिबंधित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध हुआंग की पत्नी पर भी लागू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved