img-fluid

अमेरिकी टैरिफ का चीन, मैक्सिको और कनाडा की मुद्रा पर पड़ा बड़ा असर, आयी रिकॉर्ड गिरावट

February 03, 2025

नई दिल्‍ली । चीन, मैक्सिको और कनाडा की मुद्रा पर अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) का असर देखने को मिला है। तीनों ही देशों की मुद्रा (currency) में रिकॉर्ड गिरावट देखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ऑफशोर ट्रेडिंग में चीन (China) का युआन रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के टैरिफ लगाने के फैसले के बाद मैक्सिको के पेसो और कनाडा के डॉलर में कई वर्षों के मुकाबले रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली। दोनों की ही मुद्राएं कई वर्षों के मुकाबले निचले स्तर पर आ गईं हैं। इससे व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है।

इससे पहले व्हाइट हाउस ने शुक्रवार (31 जनवरी) को कहा था कि कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) शनिवार यानी 01 फरवरी से लागू होंगे। इसके साथ ही चीन से आयात होने वाले सामानों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी कि क्या इन उपायों में कोई छूट होगी, क्योंकि इन टैरिफ के परिणामस्वरूप अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए सामान काफी महंगे हो सकते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में इन टैरिफ की घोषणा की थी।


रिपब्लिकन नेता ट्रंप अवैध आव्रजन और ‘फेंटेनाइल’ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों की तस्करी को रोकने के लिए देशों से अधिक सहयोग सुनिश्चित करने के मद्देनजर टैरिफ लगाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि इसका मकसद घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है।

कैरोलिन लेविट ने किया एलान
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा था, ’01 फरवरी से ये शुल्क लागू हो होंगे। ये वादे राष्ट्रपति की ओर से किए गए थे और अब इन्हें पूरा किया जा रहा है।’ ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा और मैक्सिको से तेल आयात के लिए छूट जारी रखने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन लेविट ने कहा कि उनके पास राष्ट्रपति के किसी भी संभावित कटौती के फैसले के बारे में साझा करने के लिए कोई जानकारी नहीं है।

कनाडा, मैक्सिको ने किया पलटवार
इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि यदि ट्रंप टैरिफ लागू करते हैं तो कनाडा इसका उचित जवाब देने के लिए तैयार है। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शैनबॉम ने कहा कि टैरिफ लागू होने की स्थिति में मैक्सिको के पास अमेरिकी सरकार जो भी निर्णय लेती है उसके लिए ‘प्लान ए, प्लान बी, प्लान सी’ है।

Share:

  • सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी, अभिषेक ने पांचवें टी20 में निकाला इंग्लैंड का कचूमर; रंग में लौटे शमी

    Mon Feb 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा(Young all-rounder Abhishek Sharma) ने रविवार को पांचवें टी20 मैच(5th T20 match) में इंग्लैंड का कचूमर(The Cruelty of England) निकाल दिया। अभिषेक के तूफानी शतक(Abhishek’s stormy century) के दम पर भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 247/9 का विशाल स्कोर बनाया। अभिषेक ने 54 गेंदों में 7 चौकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved