img-fluid

US : वन टाइम पेमेंट, पुराने वीजा धारकों पर लागू नहीं H-1B Visa के नए नियमों पर ट्रंप प्रशासन ने दूर किया कन्फ्यूजन

September 21, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने H-1B वीजा (H-1B Visa) भारी भरकम फीस लगा दी है. नई फीस 1,00,000 डॉलर यानी 88 लाख रुपये तय की गई है. व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट (Caroline Levitt) ने स्पष्ट किया, “यह सालाना फीस नहीं, वन-टाइम फीस है और केवल नए पिटीशन पर लागू होगी.”

USCIS (US सिटिज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज) ने भी स्पष्ट किया कि नया नियम केवल नए, अभी तक दायर नहीं हुए पिटीशनों पर लागू होगा. पहले से मौजूद H-1B वीजा धारकों या विदेश में रहने वाले लोगों पर यह फीस लागू नहीं होगी.


वहीं प्रेस सेक्रेटरी लेविट ने कहा कि जो लोग वर्तमान में H-1B वीजा धारक हैं और विदेश में हैं, उन्हें 1,00,000 डॉलर फीस का भुगतान नहीं करना होगा. ये वीजा धारक सामान्य तरीके से अमेरिका में प्रवेश और निकास कर सकते हैं. नया आदेश केवल नए आवेदन और आगामी लॉटरी साइकिल पर लागू होगा, न कि वीजा रेन्यूअल या मौजूदा धारकों पर.

एक लाख डॉलर की फीस सिर्फ नए वीजा धारकों के लिए
US प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने भी बताया कि जो लोग अमेरिका से भारत जा रहे हैं या आने वाले हैं, उन्हें जल्दबाजी करने या 1,00,000 डॉलर की फीस देने की जरूरत नहीं है. यह केवल नए वीजा धारकों के लिए लागू होगा.

भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस बीच, अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर +1-202-550-9931 जारी किया है. इस नंबर पर वॉट्सएप भी किया जा सकता है. यह नंबर केवल भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी मामलों में संपर्क के लिए है.

Share:

  • एशिया कप : भारत-पाक मुकाबला आज, कप्तान सूर्या करेंगे बड़े बदलाव, ये हो सकती है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11

    Sun Sep 21 , 2025
    दुबई. एशिया कप (Asia Cup) 2025 के ब्लॉकबस्टर मुकाबले (Blockbuster matches) में आज (21 सितंबर) भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच टक्कर होने जा रही है. सुपर-चार का यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा. भारतीय टीम दूसरी बार मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भिड़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved