img-fluid

US: कोर्ट के फैसले पर भड़के ट्रंप, बोले- बिना टैरिफ के बर्बाद हो जाएगा देश…

September 01, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका की अदालत (American court) ने ट्रंप प्रशासन (Trump administration) के दौरान लगाए गए अधिकांश टैरिफ (Tariff) को शक्ति का दुरुपयोग बताया। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) भड़क गए और कड़ी चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि बिना टैरिफ के देश पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा और इसकी सैन्य शक्ति तुरंत खत्म हो जाएगी। ट्रंप ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके 7-4 वाले फैसले के पीछे रैडिकल लेफ्ट जजों के समूह को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने एक डेमोक्रेटिक, ओबामा की ओर से नियुक्त जज का भी जिक्र किया। उनका समर्थन मिलने पर ट्रंप ने इसे एक साहसी वोट बताया और कहा कि यह देश को बचाने वाला कदम है।


डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, ‘बिना टैरिफ के हम पहले ही खरबों डॉलर इकट्ठा नहीं कर पाते और हमारा देश पूरी तरह बर्बाद हो जाता। हमारी सैन्य शक्ति भी तुरंत खत्म हो जाती।’ अमेरिकी कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट ने 29 अगस्त को 7-4 के फैसले में राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से लगाए गए अधिकांश टैरिफ को अवैध घोषित किया। कोर्ट ने कहा कि ट्रंप ने इंटरनेशनल इमरजेंसी इकनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) का उपयोग करके रेसिप्रोकल और ट्रैफिकिंग टैरिफ लगाए, जो कानून से दी गई शक्तियों से अधिक हैं। IEEPA में टैरिफ शब्द का उल्लेख नहीं है और यह राष्ट्रपति को असीमित टैरिफ लगाने की शक्ति नहीं देता, क्योंकि टैरिफ लगाना कांग्रेस का विशेषाधिकार है।

कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा
कोर्ट ने माना कि ट्रंप के टैरिफ, जो वैश्विक व्यापार घाटे और फेंटानिल तस्करी जैसे मुद्दों को संबोधित करने के लिए लगाए गए थे, IEEPA के तहत असामान्य और असाधारण खतरे की परिभाषा को पूरा नहीं करते। इस फैसले ने ट्रंप की व्यापार नीतियों को बड़ा झटका दिया। हालांकि, कोर्ट ने टैरिफ को तत्काल हटाने के बजाय 14 अक्टूबर तक लागू रहने की अनुमति दी, ताकि ट्रंप प्रशासन सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सके। ट्रंप ने इस फैसले को अत्यधिक पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि यह देश के लिए विनाशकारी होगा और सुप्रीम कोर्ट में जीत की उम्मीद जताई। यह फैसला स्टील और एल्यूमिनियम जैसे अन्य टैरिफ को प्रभावित नहीं करता, जो अलग-अलग कानूनी प्रावधानों के तहत लगाए गए हैं।

Share:

  • ट्रंप टैरिफ से विदेशी निवेशकों का बिगड़ा मूड, निकाले रु. 35000 करोड़

    Mon Sep 1 , 2025
    नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट के साथ ही विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) की भारतीय बाजार के प्रति बेरुखी भी अगस्त में तेज नजर आई. इसका अंदाजा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Portfolio Investors) की बिकवाली के आंकड़े को देखकर लगाया जा सकता है. अगस्त महीने में इन निवेशकों की निकासी बीते छह महीने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved