
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) की सरकार हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के एडमिशन (Harvard Admissions for Foreign Students) पर रोक लगाने के अपने फैसले से पीछे हटते हुए नजर आ रही है। अमेरिकी सरकार ने गुरुवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) को सरकार की शर्तों को मानने के लिए 30 दिनों की मोहलत दी है। डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत अमेरिका की इमिग्रेशन एजेंसी, ICE के कार्यवाहक निदेशक ने हार्वर्ड को SEVP सर्टिफिकेशन को बनाए रखने के लिए जरूरतों को पूरा करने का निर्देश देते हुए 30 दिन का समय दिया है।
इससे पहले बीते सप्ताह ट्रंप प्रशासन ने विवादास्पद कदम उठाते हुए हार्वर्ड की स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) सर्टिफिकेशन को रद्द करने का ऐलान किया था। ट्रंप सरकार के इस फैसले के तहत हार्वर्ड शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में विदेशी छात्रों को प्रवेश नहीं दे सकता था। हालांकि विश्वविद्यालय ने ट्रंप के इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद अदालत ने फैसले को असंवैधानिक बताते हुए इस पर रोक लगा दी थी।
नोटिस में क्या कहा गया?
अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक ने गुरुवार को हार्वर्ड को एक नोटिस भेजकर कहा, “आपके संस्थान के पास इस नोटिस मिलने की तारीख से 30 दिन हैं। इन दौरान आपको दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत कर बताना होगा कि SEVP को आपके संस्थान का प्रमाणन वापस क्यों नहीं लेना चाहिए।” नोटिस में आगे कहा गया, “अगर SEVP प्रमाणन वापस ले लिया जाता है, तो आपका संस्थान विदेशी छात्रों को नामांकन नहीं दे पाएगा।”
संस्थान पर आरोप
इससे पहले आंतरिक सुरक्षा विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय को भेजे गए पत्र में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक आदान-प्रदान के प्रवेश कार्यक्रम का सर्टिफिकेशन तत्काल प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की थी। इस पत्र में अमेरिकी सरकार ने हार्वर्ड पर हिंसा को बढ़ावा देने, यहूदी विरोधी भावनाओं को प्रोत्साहन देने और छात्रों का चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ जुड़े होने का आरोप लगाया था।
हार्वर्ड में कितने विदेशी छात्र?
इससे पहले ट्रंप सरकार ने हार्वर्ड को मिलने वाली फंडिंग में भी बड़े पैमाने पर कटौती की है। बता दें कि हार्वर्ड के अलग-अलग स्कूलों में हर साल हजारों विदेशी छात्र दाखिला लेते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्वर्ड में वर्तमान में लगभग 6,800 अंतर्राष्ट्रीय छात्र हैं। यह संस्थान के छात्रों का लगभग 27 प्रतिशत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved