img-fluid

US: टिकटॉक की संपत्तियों की डील को मंजूरी देने वाले ऑर्डर पर आज साइन कर सकते हैं ट्रंप

September 25, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के आज यानी बृहस्पतिवार, 25 सितंबर 2025 को एक कार्यकारी आदेश (executive order) पर साइन करने की उम्मीद है। इस आदेश में, टिकटॉक (TikTok.) की अमेरिकी संपत्तियों (American Properties.) को उसके चीनी मालिक बाइटडांस (Chinese owner ByteDance) से अलग करने के लिए हो रहा सौदा, वर्ष 2024 में अमेरिकी संसद द्वारा पारित कानून की आवश्यकताओं को पूरा करता है।


सौदे की मुख्य बातें
इस समझौते के तहत, बाइटडांस की नई कंपनी में 20% से कम हिस्सेदारी होगी और टिकटॉक के अमेरिकी संचालन का नियंत्रण ओरेकल और सिल्वर लेक जैसे अमेरिकी निवेशकों के एक समूह के हाथों में होगा। अमेरिकी उपयोगकर्ताओं का सारा डेटा ओरेकल कंपनी के अमेरिकी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर स्टोर किया जाएगा। ट्रंप ने टिकटॉक को 170 मिलियन अमेरिकी उपयोगकर्ताओं तक पहुंच बनाए रखने और रोजगार के अवसरों की रक्षा के लिए इस समाधान का समर्थन किया है।

डेडलाइन में विस्तार
कार्यकारी आदेश में सौदे को अंतिम रूप देने के लिए दी गई डेडलाइन को मध्य दिसंबर 2025 तक बढ़ाने का प्रावधान भी शामिल होगा। इस विस्तार का उद्देश्य सौदे को पूरा करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए पर्याप्त समय देना है। यह सौदा ‘प्रोटेक्टिंग अमेरिकन्स फ्रॉम फॉरेन एडवर्सरी कंट्रोल्ड एप्लिकेशन्स एक्ट’ नामक कानून की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के आधार पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान था।

Share:

  • सैयारा के बाद नई लव स्टोरी डायरेक्ट कर रहे हैं मोहित सूरी

    Thu Sep 25 , 2025
    मुंबई। पिछले दिनों रिलीज हुई मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म से अहान पांडे (Ahaan Pandey) ने अपना डेब्यू किया था और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आई। ये यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी और मोहित की यह पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved