img-fluid

US : ट्रंप का नया प्लेटफॉर्म जिसने अमेरिका की दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स को कर दिया बेचैन

January 30, 2026

वॉशिंगटन. अमेरिका (US) का ट्रंप प्रशासन (Trump administration) जल्द ही ‘ट्रंपआरएक्स’ (TrumpRx) नाम की एक नई सरकारी वेबसाइट (official website) लॉन्च करने जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. प्रशासन का दावा है कि इस पहल से अमेरिकियों के दवा खर्च में कमी आएगी.


  • बीते कुछ महीनों में ट्रंप प्रशासन ने एक दर्जन से ज्यादा दवा निर्माताओं के साथ समझौते किए हैं, ताकि उनकी दवाओं को इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा सके. यह वेबसाइट इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है.

    डेमोक्रेट सांसदों ने उठाए सवाल
    हालांकि इस योजना को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. गुरुवार को डेमोक्रेट सांसद डिक डर्बिन, एलिजाबेथ वॉरेन और पीटर वेल्च ने स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के इंस्पेक्टर जनरल को एक पत्र लिखकर TrumpRx की संरचना और इसके जरिए मरीजों को किन प्रत्यक्ष उपभोक्ता प्लेटफॉर्म्स की ओर भेजा जाएगा, इस पर चिंता जताई है.

    सीनेटरों ने पत्र में लिखा, ‘जिन डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स की ओर ट्रंपआरएक्स मरीजों को भेजेगा, उन्हें लेकर गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और अपर्याप्त इलाज जैसी चिंताएं उठाई गई हैं.’

    ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अमेरिकी दुनिया में दवाओं के सबसे बड़े खरीदार हैं, इसलिए लोगों को सबसे बेहतर कीमत मिलनी चाहिए. इसी सोच के तहत 2025 के एक कार्यकारी आदेश के जरिए इस योजना की शुरुआत की गई है.

    महंगी दवाओं से लोग परेशान
    इस बीच, टेनेसी राज्य में कराए गए एक सर्वे में सामने आया है कि स्वास्थ्य खर्च लोगों के लिए बड़ी चिंता बना हुआ है. 2025 के एक सर्वे के मुताबिक, करीब 51 प्रतिशत लोग दवाओं की बढ़ती कीमतों को लेकर काफी चिंतित हैं. ऐसे में ट्रंपआरएक्स जैसी योजना से उन्हें कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

    ट्रंपआरएक्स के जरिए सीधे बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं की अभी कोई पूरी सूची जारी नहीं की गई है. हालांकि बीते कुछ महीनों में ट्रंप प्रशासन ने Pfizer सहित कई प्रमुख दवा कंपनियों के साथ साझेदारी की है.

    Share:

  • दिल्ली में आज जुटेंगे सभी अरब देश.... वैश्विक तनाव के बीच भारत में लगेगा मुस्लिम देशों का जमावड़ा

    Fri Jan 30 , 2026
    नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट (Middle East) में जारी तनाव के बीच भारत (India) में इस सप्ताह के अंत में मुस्लिम देशों (Muslim Countries) का जमावड़ा लगने जा रहा है। भारत आगामी शनिवार को राजधानी दिल्ली में भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक की मेजबानी करेगा जिसमें अरब लीग के सभी 22 अरब देशों (All 22 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved