img-fluid

US: ट्रंप का पुराना मामला सुर्खियों में, पहली पत्नी का शव गोल्फ कोर्स में दफनाने पर उठे सवाल

August 10, 2025

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का नाम इन दिनों खासा चर्चा में है। वहीं, ट्रंप का एक पुराना मामला भी काफी सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी पहली पत्नी इवाना (First wife Ivana) का शव अपने गोल्फ कोर्स (Golf course) में दफना दिया था। बताया जा रहा है कि इसके पीछे मुनाफे का गणित था, जिसके चलते ट्रंप ने यह कदम उठाया था। ट्रंप की पहली पत्नी का निधन तीन साल पहले हुआ था। बता दें कि इन दिनों दुनिया भर के देशों पर टैरिफ लगाने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का नाम सुर्खियों में है।


केवल एक कब्र बनाई गई है
डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी का नाम था इवाना ट्रंप। जुलाई 2022 में 73 साल की उम्र में इवाना का निधन हो गया। इसके बाद ट्रंप ने उन्हें न्यूजर्सी स्थित अपने गोल्फ कोर्स में दफना दिया था। इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट ने इवाना ट्रंप की कब्र के साथ एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह टैक्स से बच सकें। पोस्ट में आगे लिखा है कि जहां इवाना को दफनाया गया है, वहां पर न तो कोई फूल हैं और न ही मेमोरियल बनाया गया है। वहां पर केवल एक कब्र है।

क्या है असली वजह
असल में इवाना ट्रंप को गोल्फ में दफनाने के पीछे नियमों का गलत ढंग से फायदा उठाने की मंशा है। न्यू जर्सी के नियमों के मुताबिक यहां पर महज एक कब्र बनी होने से जमीन कब्रिस्तान में बदल जाती है। ऐसा होते ही इस जमीन को प्रॉपर्टी टैक्स, परचेजिंग टैक्स और इनकम टैक्स से छूट मिल जाती है। पोस्ट के मुताबिक ट्रंप ने अब इस जमीन को नॉन प्रॉफिटेबल कब्रिस्तान के रूप में रजिस्टर करा लिया है। इस तरह से अब यह पूरा गोल्फ कोर्स टैक्स फ्री बन गया है।

मात्र एक कोने में पत्नी के शव को दफनाकर ट्रंप ने जमीन के इतने बड़े टुकड़े पर कब्जा जमा लिया है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब यह मामला उठा है। साल 2022 में भी इस मामले की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।

Share:

  • बिहार: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सियासी दलों ने साधी चुप्पी, 9 दिन बाद भी किसी ने नहीं उठाई आपत्ति

    Sun Aug 10 , 2025
    नई दिल्ली. बिहार (Bihar) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले जारी की गई वोटर लिस्ट (voter list) के ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों (Political parties) की खामोशी हैरान करने वाली है. चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट जारी होने के बाद से 9 दिनों में किसी भी राजनीतिक पार्टी ने किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved