img-fluid

US: ब्राउन यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, 2 छात्रों की मौत, कैंपस सील

December 14, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) में एक नकाबपोश ने अंधाधुंध गोलीबारी (Indiscriminate firing) कर दी जिसमें कम से कम दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र फाइनल परीक्षा देने के लिए आए थे। इस हमले में 8 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।


डिप्टी चीफ ऑफ पुलिस टिमोथी ओ हारा के मुताबिक हमलावर काले कपड़े पहनकर इंजीनियरिंग बिल्डिंग में घुसा था। उसके हाथ में बंदूक थी। उसने अचानक अंधाधुंध भफायरिंग शुरू कर दिया। मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा कि सभी छात्रों को हिदायत दी गई है कि वे विश्वविद्यालय परिसर में ही रहें और जब तक कहा ना जाए अपने घरों को लौटने का प्रयास ना करें।

मेयर ने कहा कि जल्द ही संदिग्ध को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हॉस्टल में अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एक छात्र ने कहा, जब मैंने गोलियों की आवाज सुनी तो मैं कांप गया। एक अन्य छात्र ने कहा कि वह घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही खड़ा था। गोलियों की आवाज सुनकर वे डेस्क के नीचे छिप गए।

इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फिलहाल हम पीड़ितों को लिए प्रार्थना कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग की जानकारी मुझे मिली। एफबीआई मौके पर पहुंच गई है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, यह बहुत ही खतरनाक हमला था। हम सभी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। एफबीआई संदिग्ध को पकड़ने के सारे प्रयास कर रही है। बता दें कि अमेरिका में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। आए दिन भीड़ में शूटिंग के मामले सामने आते रहते हैं।

शूटर अब भी फरार, पुलिस अलर्ट मोड में
पुलिस ने पुष्टि की है कि हमलावर अभी तक पकड़ा नहीं गया है। शुरुआत में अधिकारियों ने कहा था कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, लेकिन बाद में साफ किया गया कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जिस व्यक्ति को पकड़ा गया था, वह इस हमले में शामिल नहीं था। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि शूटर अभी भी खुले में घूम रहा है इसलिए हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।

कैंपस पूरी तरह बंद, छात्रों को छिपने के निर्देश
करीब शाम 4:15 बजे ब्राउन यूनिवर्सिटी ने एक इमरजेंसी अलर्ट जारी किया, जिसमें कहा गया कि सभी लोग जहां हैं वहीं सुरक्षित जगह पर छिप जाएं, दरवाजे बंद रखें, फोन साइलेंट मोड पर रखें और अगले नोटिस तक बाहर न निकलें। इसके बाद यूनिवर्सिटी को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया।

Share:

  • एक सप्ताह के नवजात को 5 लाख में बेचा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

    Sun Dec 14 , 2025
    गढ़वा। डंडा थाना क्षेत्र (Danda police station area) के एक दंपती द्वारा सात दिन के नवजात शिशु (Newborn Baby) को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इसकी मिलते ही डंडा थाना पुलिस ने पलामू जिले के मेदिनीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड़मा से उक्त नवजात शिशु को रेस्क्यू कर लिया है। पुलिस ने इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved