img-fluid

अमेरिका-ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को लेबनान से निकलने की सलाह दी

August 04, 2024

बेरूत. इजरायल (israeli) और लेबनान (Lebanon) के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है. इस तनाव ने बाकी देशों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. अमेरिका (US) और ब्रिटेन (UK) की सरकारों (Governments) ने अपने नागरिकों को इजरायल और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के बीच युद्ध और एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका के बीच, ‘किसी भी उपलब्ध टिकट’ पर लेबनान छोड़ने की सलाह दी है.



लेबनान में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि भले ही कुछ एयरलाइंस ने देश में अपनी सर्विसेस को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन फ्लाइट्स अभी भी उपलब्ध हैं और नागरिकों को मिडिल ईस्ट देश छोड़ने के लिए उपलब्ध कोई भी फ्लाइट तत्काल बुक कर लेनी चाहिए.

‘कोई भी फ्लाइट लेकर लेबनान छोड़ें’

बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘अमेरिकी दूतावास को पता चला है कि कई एयरलाइंस ने उड़ानें सस्पेंड या रद्द कर दी हैं और कई उड़ानें बुक हो चुकी हैं. हालांकि लेबनान छोड़ने के लिए कमर्शियल ट्रांसपोर्ट के विकल्प अभी भी उपलब्ध हैं. हम लेबनान से निकलने के इच्छुक लोगों को उपलब्ध कोई भी टिकट बुक करने की सलाह देते हैं, भले ही वह उड़ान तुरंत की न हो या उनके पसंद के रूट की न हो.’

‘तुरंत निकलें ब्रिटिश नागरिक’

इस बीच, ब्रिटेन सरकार ने भी लेबनान में मौजूद सभी ब्रिटिश नागरिकों को तुरंत वहां से निकलने का निर्देश दिया है. ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने एक बयान में कहा, ‘तनाव बहुत अधिक है और स्थिति तेजी से बिगड़ सकती है.’ न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार उन्होंने कहा, ‘ब्रिटिश नागरिकों के लिए मेरा स्पष्ट संदेश है- तुरंत निकलें.’ अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने को कहा है.

भारतीय दूतावास ने भी जारी की एडवाइजरी

इससे पहले लेबनान की राजधानी बेरुत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से देश छोड़ने को कहा था. भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा न करने और जल्द से जल्द वहां से निकलने की सलाह दी है.

Share:

  • Paris Olympics: सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, इस दिग्गज से होगा अगला मुकाबला

    Sun Aug 4 , 2024
    पेरिस (Paris)। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris olympics 2024) में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी (India’s star badminton player) लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल (Men’s Singles Semifinals) में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे (Chinese Taipei) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved