img-fluid

अमेरिका : नॉर्थ कैरोलिना में बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट क्रैश; कई लोगों की मौत

December 19, 2025

नॉर्थ कैरोलिना. अमेरिका (America) के नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) में बड़ा विमान हादसा (plane crash) हो गया है। यहां एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। यह हवाई अड्डा NASCAR टीमों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों की ओर से इस्तेमाल किया जाता है। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक सेसना सी550 विमान में कुल छह लोग सवार थे। यह विमान चार्लोट से करीब 45 मील उत्तर में स्थित स्टेट्सविल रीजनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी छह लोग हादसे का शिकार हुए। फ्लाइट रिकॉर्ड से पता चल है कि यह प्लेन रिटायर्ड NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि सेसना सी550 में छह लोग सवार थे, जो शार्लोट से लगभग 45 मील (72 किलोमीटर) उत्तर में स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया।


क्रैश के वक्त हल्की बारिश और बादल थे
इरेडेल काउंटी शेरिफ डैरेन कैंपबेल ने कहा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि इसमें लोगों की मौत हुई है।” एयरपोर्ट के पास गोल्फ खेल रहे गोल्फर्स इस हादसे को देखकर हैरान रह गए।नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और एफएए मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक क्रैश के समय हल्की बारिश और बादल थे।

प्रत्यक्षदर्शियों में दहशत
हवाई अड्डे के पास स्थित लेकवुड गोल्फ क्लब में खेल रहे गोल्फर्स ने विमान को बेहद नीचे उड़ते देखा। हादसे के वक्त कई खिलाड़ी डर के मारे जमीन पर लेट गए। गोल्फ कोर्स के नौवें होल पर विमान का मलबा फैल गया।

उड़ान की जानकारी
FlightAware.com के ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, विमान ने सुबह 10 बजे के कुछ देर बाद उड़ान भरी, लेकिन जल्द ही वापस लौट आया और स्टेट्सविल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी हादसा हो गया। योजना के मुताबिक, विमान को बाद में सारासोटा (फ्लोरिडा) से बहामास के ट्रेजर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिर फोर्ट लॉडरडेल होते हुए शाम तक स्टेट्सविल लौटना था।

Share:

  • 2026 में चांदी के रेट में आएगी तेजी, पहुंचेगा 2.50 लाख तक, जानिए एक्सपर्ट्स का क्‍या है अनुमान?

    Fri Dec 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । चांदी (Silver) की कीमतों में बीते कुछ समय से लगातार तेजी देखने को मिल रही है और अब विशेषज्ञों का मानना है कि यह रुझान 2026 तक भी जारी रह सकता है। भारतीय रुपये (Indian Rupees) में चांदी के भाव 2026 में ₹2.25 लाख से ₹2.50 लाख प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved