img-fluid

Allu Arjun के बढ़े वजन पर यूजर्स ने किये भद्दे कमेंट्स, कहा- वड़ा पाव, बूढ़ा

June 26, 2022


नई द‍िल्ली: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज देश के कोने-कोने में देखने को मिला था. लोग अल्लू के देसी स्टाइल से खासा इंप्रेस थे और उन्हें कॉपी करने का कोई मौका नहीं गंवाते थे. विदेश‍ियों ने भी अल्लू के पुष्पा वर्जन पर खूब रील्स बनाए. पर वही अल्लू अब अपने बढ़े हुए वजन के चलते लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

सोशल मीड‍िया पर अल्लू की एक फोटो वायरल है जिसपर यूजर्स ने उन्हें फैट शेम किया है. वायरल फोटो में अल्लू ब्लू कलर की प्र‍िंटेड टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में अल्लू का बढ़ा हुआ वजन साफ दिखाई दे रहा है. उनके इस वेट गेन को लेकर यूजर्स ने उनकी आलोचना कर डाली है.


यूजर्स के भद्दे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- ‘ये तो सड़क छाप चोर जैसे लग रहे हैं. साउथ के लोग ऐसे भ‍िखारी के लिए पागल हैं.’ दूसरे ने लिखा- ‘किधर से लिया टी-शर्ट?’ एक अन्य ने लिखा- ‘वड़ा पाव लुक’, वहीं एक और यूजर ने तंस कसा- ‘दिन पर दिन बूढ़ा होता जा रहा है.’ लोग ये भी कयास लगा रहे हैं क‍ि अल्लू ने पुष्पा 2: द रूल के लिए अपना वजन बढ़ाया है. अब ये तो फिल्म आने पर ही पता चलेगा क‍ि अल्लू अर्जुन ने वजन क्यों बढ़ाया है.

अल्लू के देसी स्टाइल के दीवाने थे लोग
अल्लू अर्जुन को पिछले साल पुष्पा: द राइज में उनके देसी दमदार स्टाइल के लिए खूब पसंद किया गया था. डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू ने रश्म‍िका मंदाना के साथ काम किया था. फिल्म लाल चंदन की तस्करी पर बनी है जिसमें अल्लू ने पुष्पा का किरदार निभाया था. उनका दबंग अंदाज महीनों बाद भी फैंस के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है. अब फैंस को पुष्पा 2 का इंतजार है.

Share:

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से हुए संक्रमित

    Sun Jun 26 , 2022
    लीसेस्टर । भारतीय कप्तान (Indian Captain) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड-19 से संक्रमित (Tests Positive for Covid)पाए गए हैं, साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट करते हुए बताया कि कप्तान फिलहाल टीम होटल में क्वारंटीन किए गए हैं (Isolated in Team Hotel), जहां वह चिकित्सकों की देखरेख में हैं। बीसीसीआई ने रविवार सुबह पुष्टि की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved