img-fluid

उज्जैन सेंट्रल जेल में हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले में उषा राज की बेटी गिरफ्तार

April 10, 2023

उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के सेंट्रल जेल भैरवगढ़ (Central Jail Bhairavgarh) में हुए करोड़ों रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज की बेटी को आज गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा गया। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज (Former Superintendent Usha Raj) और जेल प्रहरी और गबन कांड का मास्टरमाइंड रिपुदमन सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


गबन कांड उजागर होने वाले दिन से ही उषा राज की बेटी उत्कर्षिनी का नाम भी इस मामले में आ रहा था। लेकिन, उषा राज की गिरफ्तारी होते ही वह फरार हो गई थी, जिसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। मामले की जांच में जुटी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोपहर बाद उत्कर्षिनी को न्यायधीश संजय राज ठाकुर की कोर्ट में पेश कर पूछताछ हेतु रिमांड मांगा है। पुलिस को उसके बैंक लॉकर के बारे में जानकारी हाथ लगी है। संभवत: पुलिस कल बैंक लॉकर की जांच करेगी।

Share:

  • 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार ओबीसी की गरीब महिलाओं की शादी कराने पर

    Mon Apr 10 , 2023
    लखनऊ । योगी सरकार (Yogi Government) अन्य पिछड़ा वर्ग की गरीब महिलाओं (Poor OBC Women) की शादी कराने पर (On Marriage) 150 करोड़ रुपये (Rs. 150 Crore) खर्च करेगी (Will Spend) । एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर कहा है कि निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved