img-fluid

Uttar Pradesh: हरदोई में झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

June 12, 2024


हरदोई। हरदोई (Hardoi) जिले में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव मार्ग (Unnao Road) पर बालू भरा ट्रक (truck loaded with sand) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी (hut) पर पलट गया। घटना में झोपड़ी में सो रहे चार मासूम बच्चों समेत आठ लोगों (eight people) की मौत हो गई। मृतकों में दंपती, उनके चार बच्चे और एक दामाद शामिल हैं। एक बच्ची घायल भी है।


मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे नट बिरादरी के लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। मंगलवार आधी रात के बाद कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया।

इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक सीधा करने के बाद बालू हटवाई, लेकिन तब तक अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11) , लल्ला(5) , बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो चुकी थी।

चालक और हेल्पर हिरासत में
अवधेश की एक पुत्री बिट्टू घटना में घायल हुई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अवधेश और हेल्पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अनंग बेहटा निवासी रोहित को हिरासत में ले लिया है।

Share:

  • आपने पीएम को मजबूर कर दिया...,संविधान माथे लगाने पर राहुल गांधी का मोदी पर तंज

    Wed Jun 12 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । रायबरेली (Rae Bareilly)और अमेठी(Amethi) में मिली शानदार जीत के बाद वहां की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार (thanks to the workers)जताने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) पर हमला(assault) करते हुए संविधान को माथे(the constitution on my head) से लगाने पर तंज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved