
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के हालात के बारे में नियमित जानकारी देते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी यह ईमानदार प्रथा अपनानी चाहिए।
राज्यपाल ने आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है। इसके बाद उन्होंने लिखा है, “राजभवन लखनऊ में यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। उन्होंने वेबिनार के दौरान राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ जो व्यापक बातचीत की थी उस बारे में जानकारी एकत्रित की। यह भी पता चला कि वहां के मुख्यमंत्री राज्य के हालात के बारे में उन्हें नियमित जानकारी देते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इन इमानदार प्रथाओं को अपनाना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार आरोप लगाते रहते हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के हालात के बारे में नियमित जानकारी देने संबंधित संवैधानिक नियमों का पालन नहीं करती हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved