
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) विशेष संतृप्तीकरण अभियान चलाएगी (Will run Special Saturation Campaign) । राज्य में वित्तीय समावेशन को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए आगामी 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक पूरे प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में यह अभियान संचालित किया जाएगा।
केंद्र सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय के निर्देश पर यह पहल की जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि जिन पात्र नागरिकों को अब तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें जोड़ते हुए शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही निष्क्रिय जनधन खातों की केवाईसी पुन: सत्यापन, नए बैंक खाते खोलना तथा बीमा और पेंशन योजनाओं में नामांकन को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह अभियान राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को धरातल पर साकार किया जा रहा है। महानिदेशक, संस्थागत वित्त, उत्तर प्रदेश द्वारा सभी जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस अभियान को जिला स्तर पर समग्र नेतृत्व के साथ संचालित किया जाए।
जिला प्रशासन को दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार :- सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम एक शिविर का आयोजन अनिवार्य होगा। डीएलसीसी की बैठकों के माध्यम से रणनीति तैयार की जाएगी। ब्लॉक, पंचायत तथा जनसामान्य के स्तर पर सभी विभागीय अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साप्ताहिक समीक्षा और निगरानी की जाएगी ताकि प्रगति पर नियमित नजर रखी जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved