
मिर्जापुर (Mirzapur) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले (Mirzapur district) में मिर्ज़ापुर में होली (Holi) के मौके पर भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में होली के पर्व पर रंग उस समय फीका हो गया. जब सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. हादसा राष्टीय राजमार्ग-7 पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के समोगरा ग़ांव के पास हुआ, जहां पर एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे चारों युवक ट्रक की चपेट में आ गये.
ट्रक की भीषण टक्कर के बाद चारों युवकों की मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गयी. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. हादसे में राकेश सिंह, विकास प्रजापति, राजेश प्रजापति, सोनू प्रजापति की मौत हुई. पुलिस का कहना है कि सड़क पर मोटरसाइकिल रॉन्ग साइड से आ रही थी. इसी की वजह से हादसा हुआ. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved