img-fluid

उत्तराखंड सहित 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

January 12, 2021

नई दिल्ली । देश में दो और राज्यों के पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के साथ इस घातक बीमारी से ग्रसित राज्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

अब तक केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में बर्ड फ्लू की पुष्टि की जा चुकी है। पशु पालन विभाग के अनुसार आईसीएआर-एनआईएचएसएडी ने राजस्थान के टोंक, करौली, भीलवाड़ा जिलों और गुजरात के वलसाड, वडोदरा और सूरत जिलों में कौवों और प्रवासी/जंगली पक्षियों की मौत होने की पुष्टि की है।

इसके अलावा, उत्तराखंड के कोटद्वार और देहरादून जिलों में भी कौवों की मौत होने की पुष्टि हुई है। नई दिल्ली में कौवों बत्तखों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, दापोली और बीड में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। पशु पालन विभाग ने राज्यों से जनता में जागरूकता पैदा करने और गलत जानकारी का प्रसार रोकने के लिए अनुरोध किया गया है। राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि जल निकायों, पक्षी बाजारों, चिड़ियाघरों, पोल्ट्री फार्मों आदि के आसपास निगरानी बढ़ाएं, पक्षियों के शवों का उचित निपटारा करें और पोल्ट्री फार्मों में जैव-सुरक्षा को मजबूत बनाएं। इसके अलावा, कुल्लिंग परिचालनों के लिए आवश्यक पीपीई किटों और सहायक उपकरणों का भी पर्याप्त भंडारण किया जाए।

Share:

  • ओमान के संविधान में संशोधन, देश को मिलेगा पहला क्राउन प्रिंस

    Tue Jan 12 , 2021
    दुबई । ओमान के सुल्तान (Omans sultan) हैथम बिन तारिक अल सैद (Haitham bin Tariq Al Said) ने सोमवार को संविधान में संशोधन की घोषणा की। इसमें पहली बार देश में क्राउन प्रिंस की नियुक्ति और संसद के कामकाज के लिए नए नियम शामिल हैं। सुल्तान की ओर से जारी नए बुनियादी कानून में नागरिकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved