img-fluid

उत्तराखंड: टनल में 8 दिन से फंसे 41 मजदूर, निकालने के लिए अब पहाड़ के ऊपर से की जा रही ड्रिलिंग

November 19, 2023

उत्तरकाशी: उत्तरखांड में सिलक्यारा सुरंग हादसे के आठवें दिन रविवार को अधिकारियों ने उस पहाड़ी के ऊपर से एक ‘वर्टिकल होल’ बनाने के लिए ड्रिलिंग करनी शुरू कर दी हैं. अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग तक वैकल्पिक रास्ता रविवार दोपहर बाद तक तैयार कर दिया जाएगा और बीते शुक्रवार से रुका हुआ बचाव अभियान दोबारा शुरू हो जाएगा. इस सुरंग के अंदर पिछले करीब एक सप्ताह से सीमित भोजन और संपर्क के साथ 41 श्रमिक फंसे हुए हैं.


प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार और वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भास्कर खुल्बे ने सिल्क्यारा में कहा कि ठोस प्रयासों से चार-पांच दिन में अच्छे नतीजे आएंगे. उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर भगवान की कृपा रही तो यह उससे पहले भी हो सकता है.’ प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और साइट पर विशेषज्ञों की एक टीम ने 41 लोगों को बचाने के लिए पांच योजनाओं पर एक साथ काम करने का फैसला किया है.

बीआरओ के कमांडिंग ऑफिसर मेजर नमन नरूला ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम सुरंग के उपर से वर्टिकल पैदल रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सुरंग के ऊपर एक ऐसा बिंदु चिह्नित किया गया है जहां से जल्द ड्रिलिंग शुरू की जाएगी. यह पैदल रास्ता एक हजार से 1100 मीटर लंबा है. इसके साथ ही हम यह जानने के लिए भी सर्वेंक्षण कर रहे हैं कि इसमें कितना समय लगेगा. हमारे अनुमान के अनुसार, यह पैदल रास्ता कल (रविवार) अपराह्न तक तैयार हो जाएगा.’

Share:

  • वार्ड स्तर पर विश्लेषण करेगी भाजपा, 2018 के चुनाव के आंकड़ों से होगी तुलना

    Sun Nov 19 , 2023
    कल से शुरू होगा डाटा इकट्टा करने का काम, फिर शुरू होगा बैठकों का दौर इन्दौर। चुनाव परिणाम (Election Result) के पहले ही भाजपा (BJP) वार्ड स्तर पर हुए मतदान का विश्लेषण करने जा रही है। जिस तरह से भाजपा ने सर्वाधिक मतदान के लिए ताकत लगाई थी, उसमें कौन-से वार्ड में काम हुआ और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved