img-fluid

Uttarakhand: चमोली में तेज रफ्तार कार गहरी खाई में कार गिरी, दो लोगों की मौत

June 16, 2025

चमोली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli district) के थराली क्षेत्र (Tharali area) में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. यह हादसा कुलसारी-नाल-धालू मोटर मार्ग (Kulsari-Nal-Dhalu Motorway) पर स्थित गुमटा टनौली के पास हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरीय़

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है. स्थानीय प्रशासन को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, राहत-बचाव टीमें मौके पर रवाना की गईं. मौके पर पहुंचकर टीमों ने देखा कि दो व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 56 साल के दर्शन राम और 60 साल के दिनेश चंद्र जोशी के रूप में हुई है. दोनों स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं, हालांकि इस बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।

पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती अनुमान है कि कार अनियंत्रित होकर फिसल गई और सड़क की सुरक्षा दीवार न होने के कारण वह सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम है और यहां सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं. उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।

Share:

  • सोनम रघुवंशी के लिए प्रेमी राज ने ऑनलाइन मंगवाया था 5 हजार का ये सामान, पुलिस पूछताछ में नया खुलासा

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्ली । मेघालय(Meghalaya) में अपने हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी(Husband Raja Raghuvanshi) की हत्या की साजिश (Murder plot)रचने की आरोपी सोनम रघुवंशी(accused sonam raghuvanshi) इंदौर में एक किराए के फ्लैट में छिप गई थी, जिसमें कथित तौर पर 5,000 रुपये का ऑर्डर करके मंगाया गया किराने का सामान रखा हुआ था। जांचकर्ताओं का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved