
उत्तरकाशी । हिमाचल बॉर्डर (Himachal Border) से सटे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के प्रखंड मोरी क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक (Suspected Bangladeshi national) को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित बांग्लादेश (Bangladesh) का बताया जा रहा है।
रविवार को मोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सांकरी से एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रविवार को बिना वीजा के मोरी के सांकरी बाजार में घूम रहा था। आरोपित का नाम मुहम्मद तारीख पुत्र रिझाउल गांव कोशेर ढाका बांग्लादेश है। पुलिस ने मामले को लेकर बगैर कागज़ात विदेशी धारा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की गयी है लेकिन अभी भाषा स्पष्ट रूप से समझनी आ रही है, जिसके चलते उसके बारे पूरी जानकारी नहीं मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved