img-fluid

उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्‍यान, तैनात होंगी हेली-बोट एंबुलेंस

March 19, 2025

देहरादून । उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) रूट पर तीर्थ यात्रियों (Pilgrims) की सेहत पर विशेषतौर से फोकस किया जाएगा। केदारनाथ, गंगोत्री, बदरीनाथ समेत चारों धामों के यात्रा रूट पर सामान्य एंबुलेंस (Ambulance) की तैनाती के साथ हेली और बोट एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि यात्रा मार्ग में 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट और 31 स्वास्थ्य जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यहां तीर्थयात्रियों की उच्च ऊंचाई से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करेंगे।


देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जैसे ट्रांजिट जिलों में 37 स्थायी स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत किया जा रहा है। स्क्रीनिंग के लिए भी नए प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। यात्रा रूट पर 154 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। इनमें 17 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं।

एम्स ऋषिकेश की हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस और टिहरी झील में बोट एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेंगी।स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दो नए अस्पताल खोले जा रहे हैं। केदारनाथ में 17 बेड और बद्रीनाथ में 45 बेड के अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।

इसके अलावा, यात्रा मार्ग पर 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए नई रणनीतियाँ तैयार की जा रही है। पिछले साल 34,000 से अधिक आपातकालीन मामले सामने आए थे।

Share:

  • होंडुरास में विमान दुर्घटना में मशहूर संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज समेत 12 लोगों की मौत

    Wed Mar 19 , 2025
    होंडुरास. रोआटन द्वीप से ला सेइबा की ओर जा रहा विमान (plane) होंडुरास (Honduras) तट पर दुर्घटनाग्रस्त (crash) हो गया, जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार (famous musician) ऑरेलियो मार्टिनेज (Aurelio Martinez ) समेत 12 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 17 यात्री सवार थे, जिसमें पांच लोगों को बचा लिया गया है। कैसी हुई दर्घटना? बीते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved