img-fluid

उत्तराखंड चारधाम यात्रा : श्री गंगोत्री धाम के कपाट विधिविधान पूर्वक खुले

May 15, 2021

गंगोत्री । चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के अंतर्गत श्री गंगोत्री धाम के कपाट (Gangotri Dham ki Kapat) विधिविधान पूर्वक आज शुभ मुहुर्त (auspicious time) पर प्रात: 7 बजकर 31 मिनट पर खुल गये हैं। कल मां गंगा की भोग मूर्ति भैरों घाटी पहुंची थी। आज प्रात: चार बजे मां गंगा की डोली ने गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मां गंगा की आरती हुई तथा जनकल्याण की कामना की गयी।

श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा फिलहाल स्थगित है लेकिन स्थितियां सामान्य होने पर चारधाम यात्रा शुरू हो सकेगी। श्रद्वालुजन अपने घरों में पूजा-अर्चना करें। उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा स्थगित होने के कारण धामों के कपाट सांकेतिक रूप से खुल रहे हैं। केवल पूजा परंपरा से जुड़े लोगों को ही धामों में जाने की अनुमति है। धामों में पूजा- अर्चना विधिवत रूप से चलती रहेगी।

कपाट खुलने के दौरान कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित मानकों का पालन किया गया। इस अवसर पर श्री गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल, राजेश सेमवाल, भटवाड़ी के उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विशेष कार्याधिकारी/ प्रभारी अधिकारी गंगोत्री धाम राकेश सेमवाल, अरविंद सिंह नेगी और कल्याण सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।



उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दोपहर में श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गये हैं तथा 17 मई सोमवार को 5 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। आज श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंचेगी। देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह डोली के साथ चल रहे हैं।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई मंगलवार प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। द्वितीय केदार मदमहेश्वर जी के कपाट 24 मई तथा तृतीय केदार तुंगनाथ जी तथा चतुर्थ केदार रुद्रनाथ जी के कपाट 17 मई को खुलेंगे। हालांकि श्री हेमकुंड साहिब एवं श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अभी निश्चित नहीं हुई है।

 

Share:

  • जबलपुर के 6 प्राइवेट अस्पताल नहीं कर पाएंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने अधिकार छीना

    Sat May 15 , 2021
    जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) के 6 निजी अस्पतालों (6 Private hospitals) को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical Health Officer) ने कोविड-19 अस्पतालों (Covid-19 Hospitals) की सूची से बाहर कर दिया है. अब ये छह अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) का इलाज (treatment) करने के लिए अधिकृत नहीं रह गए. जबलपुर के इन 6 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved