
देहरादून । केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92,500 डोज उपलब्ध कराई जा रही है। यह वैक्सीन आज बुधवार को देहरादून एयरपोर्ट पर अपराह्न में पहुंच जाएगी।
गौरतलब है कि 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज उत्तराखंड को दी गई थी। प्रथम चरण में हेल्थवर्कर्स का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मंगलवार तक राज्य में कुल 6,119 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण हो चुका है। अब केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड को 92,500 डोज और दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग में हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved