img-fluid

Uttarakhand: चमोली में अचानक भरभराकर गिरी काली पहाड़ी… 21 गांवों का संपर्क टूटा

October 02, 2025

चमोली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli district) की निजमूला घाटी (Nijmula Valley) फिर मुसीबत में आ गई है। बुधवार दोपहर के बाद अचानक निजमूला बिरही सड़क की काली पहाड़ी भरभरा कर गिर गई। पहाड़ी से बोल्डर धमाके के साथ गिरने लगे। चारों ओर धूल का गुबार फैल गया। बोल्डर और पहाड़ी गिरने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस समय घटना हुई, उस वक्त सड़क पर कोई आवागमन नहीं था।


क्षेत्र के निवासी रणजीत सिंह, मोहन सिंह,कमल सिंह, रघुवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह गडिया ने बताया बुधवार को अपराह्न 3 बजे के लगभग निजमूला बिरही सड़क पर काली पहाड़ी से तेजी से अचानक बोल्डर और पूरी पहाड़ी तेज आवाज और धूल के गुबार से गिरने लगी। लगभग 20 मिनट तक काली पहाड़ी पर यह घटना क्रम चलता रहा।

बता दें कि यहां पर मंगलवार को भी सड़क बाधित हो गई थी। काली पहाड़ी का एक हिस्सा टूट गया था पर बुधवार को तेज धूप से काली पहाड़ी फिर चटकने लगी और भरभरा कर गिरने लगी। बता दें निजमूला घाटी की लाइफ लाइन मानी जाने वाली बिरही निजमूला सड़क क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है। इस क्षेत्र की निजमूला पाणा ईरानी सड़क पहले ही 21 जून से बाधित थी। अब बिरही निजमूला सड़क भी बाधित होने से पूरा इलाका सड़क सम्पर्क से पूरी तरह अलग थलग हो गया है।

Share:

  • रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी न्यूक्लियर प्लांट से है खतरा, IAEA ने जारी की चेतावनी

    Thu Oct 2 , 2025
    कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र (UN) की परमाणु एजेंसी (Nuclear Agency) के प्रमुख लगातार रूस के अधीन जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र की सुरक्षा से जुड़े बढ़ते खतरे के बारे में चेतावनी दे रहे हैं। पिछले सप्ताह युद्ध की तीव्रता बढ़ने के दौरान इसकी बाहरी विद्युत आपूर्ति पूरी तरह कट गई थी। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved