img-fluid

केदारनाथ धाम की यात्रा फिर शुरू, श्रद्वालुओं को पहले से ज्यादा चलाना होगा पैदल

August 03, 2025

रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित भगवान शिव (Lord Shiva) के 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा शनिवार को फिर शुरू हो गई। पैदल यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण यह यात्रा कई दिनों से बाधित थी। हालांकि अब बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए अब श्रद्वालुओं को पहले से ज्यादा पैदल चल कर बाबा के धाम पहुंचना होगा।

रूद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक सर्वेश सिंह पंवार ने बताया कि मुख्य सड़क मार्ग जो कि कुछ हद तक पैदल चलने लायक हो चुका है। आवागमन के लिए सुचारू होने पर सोनप्रयाग से यात्रियों के समूह को गौरीकुण्ड होते हुए केदारनाथ के लिए भेजा गया है।

पंवार ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए स्थल पर वाहनों के आवागमन शुरू होने तक श्रद्धालुओं को तकरीबन 22 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ धाम की यात्रा करनी होगी। बारिश होने की स्थिति में यहां पर आवागमन को अस्थायी तौर पर रोका जाएगा।


इसके साथ ही प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपना यात्रा करें। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के मध्य सड़क मार्ग बाधित होने के कारण विगत कुछ दिनों केदारनाथ की यात्रा रुकी हुई थी। केवल वापस आ रहे यात्रियों को सुरक्षा बलों की मदद से वैकल्पिक पैदल मार्ग से लाया जा रहा था।

बता दें कि उत्तराखंड में बीते बुधवार की रात को भारी बारिश हुई थी। इससे सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे केदारनाथ वाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया था। इसके बाद धाम की यात्रा को रोक दिया गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगभग 2000 यात्री बीच में ही रोक दिये गए थे।

बताया जाता है कि मुनकटिया के पास भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे पर करीब 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। बारिश के कारण वैकल्पिक पैदल मार्ग को भी नुकसान हो गया था। इससे केदारनाथ से आने वाले श्रद्धालु गौरीकुंड में ही फंस गए थे।

Share:

  • बड़ी डील: महिंद्रा ने SML इसुजु लिमिटेड में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) (Mahindra & Mahindra Limited – M&M)की झोली में एक और कंपनी (Another Company) आई है। दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने SML इसुजु लिमिटेड (एसएमएल) में 58.96 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी के अधिग्रहण के पूरा कर लिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved