img-fluid

Uttarkashi: देहरादून से गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर गंगनानी में हुआ क्रैश, 5 लोगों की मौत

May 08, 2025

उत्तरकाशी। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi district) में गुरुवार सुबह हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया. यह दुर्घटना सुबह नौ बजे के आसपास गंगनानी (Gangnani) के पास हुई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

यह हेलिकॉप्टर गंगोत्री जा रहा था. हेलिकॉप्टर किसी प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें पांच से छह यात्री सवार थे. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. लोगों की भीड़ भी मौके पर है।


देहरादून के सहस्रधारा से उड़ा हेलिकॉप्टर के क्रैश हुआ है। हादसे के वक्त,हेलिकॉप्टर में 5 से 7 लोग सवार थे। इनमें 5 की मौत हो गई है तो वहीं दो घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया गया कि खरसाली से हर्षिल जाते वक्त एयरोट्रांस कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है।

आज सुबह एयरोट्रांस कंपनी हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से चारधाम यात्रियों को लेकर यमुनोत्री के लिए उड़ान भरी थी। यमुनोत्री के खरसाली हेलीपैड के बाद यह हेलीकॉप्टर गंगोत्री के लिए निकला,जहां उसे हर्षिल हेलीपैड पर पहुंचना था। हर्षिल जाते वक्त उत्तरकाशी के गंगनानी में अचानक यह क्रैश हो गया। उस वक्त 5 से 6 लोग सवार थे।

गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की है कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन और राहत टीमें हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी, इंटरनेशनल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चेकिंग-सुरक्षा

    Thu May 8 , 2025
    देहरादून । पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत (India) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत हमले के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में हाई अलर्ट (High alert) जारी कर दिया गया है। पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की ओर से संदिग्धों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved