
नई दिल्ली । मुख्य न्यायाधीश (CJI) यूयू ललित (UU Lalit) ने भारत के अगले सीजेआई के रूप में (As the next CJI of India) न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) के नाम की सिफारिश की (Recommends) । चीफ जस्टिस ललित 74 दिनों के कार्यकाल के बाद 8 नवंबर को रिटायर हो रहे है।
मंगलवार को, सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों की एक सभा में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को औपचारिक रूप से 50वें सीजेआई के रूप में नामित किया गया। उनका कार्यकाल दो साल का होगा और वह 10 नवंबर, 2024 को पद छोड़ देंगे।
सीजेआई ललित ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की। मुख्य न्यायाधीश ललित ने वरिष्ठतम न्यायाधीश चंद्रचूड़ को उनके उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया।
मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार, केंद्र सरकार निवर्तमान सीजेआई को सेवानिवृत्ति के एक महीने पहले अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने के लिए कहती है। 7 अक्टूबर को, कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने सीजेआई को एक पत्र भेजकर उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved