
वेलिंगटन। वैक्सीन जनादेश (Vaccine Mandate) और लॉकडाउन (Lockdown) के विरोध में हजारों लोगों ने मंगलवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के संसद के सामने मोटरसाइकिल रैली के जरिए विरोध प्रदर्शन(Protest) किया. प्रदर्शन के मद्देनजर संसद की सुरक्षा बढ़ा दी (Parliament security beefed up) गई है. हालांकि ये शांतिपूर्ण प्रदर्शन था फिर भी प्रदर्शनकारी ‘नो मोर लॉकडाउन’ (no more lockdown) का बैनर अपने हाथों में लिए आजादी के नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकरियों की मांग है कि उन्हें साल 2018 वाला खुला और आजाद माहौल चाहिए. प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (PM Jacinda Ardern) ने कहा कि देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड की तालाबंदी इस महीने के अंत में खत्म होने की संभावना है. साथ ही आज से कोरोना वायरस प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved