img-fluid

Ujjain में भी शुरू होना चाहिए धर्म स्थलों पर Vaccination

July 04, 2021

  • महाकाल समेत सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति शुरू होने के बाद उमडऩे लगी है भीड़

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में 28 जून से महाकाल समेत सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी है। हालांकि महाकालेश्वर मंदिर में अभी वैक्सीनेशन करा चुके लोगों या फिर नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। बाकी के मंदिरों में यह प्रतिबंध नहीं है। ऐसे में प्रमुख मंदिरों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में अभी तक लगभग 8 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज लग चुका है। कहा जा सकता है कि 18 वर्ष पार की जिले की आधी के लगभग आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है। लेकिन अनलॉक के बाद प्रमुख धार्मिक स्थलों में महाकाल के अलावा हरसिद्धि, मंलगनाथ, अंगारेश्वर व अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी है। यहां अब लोकल के अलावा बाहर के श्रद्धालु भी दर्शन के लिए आने लगे हैं। ऐसे में बाहर के कई लोग धार्मिक यात्रा के दौरान कई दिनों का टूर बनाकर यहां आने लगे है। इस दरमियान कई श्रद्धालुओं के सेकंड डोज की समयावधि आ जाती है। ऐसे में अगर प्रमुख मंदिरों में इस तरह के वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू होती है तो यहां भी आरंभ होनी चाहिए। जानकारी मिली है कि इंदौर के खजराना मंदिर में श्रद्धालुओं के वैक्सीनेशन की व्यवस्था है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार से जब इस बारे में सुबह चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उज्जैन में इस तरह की व्यवस्था नहीं है।

Share:

  • गड़बड़ी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी... लेखा अधिकारी ने भी कानून दिखाया

    Sun Jul 4 , 2021
    वित्तीय अधिकारी से छीने भुगतान के अधिकार उज्जैन। नगर निगम में लेखा अधिकारी और निगमायुक्त के बीच ठन गई है तथा ऐसे में भुगतान लंबित हो रहे हैं। नगर निगम में समस्त भुगतान के लिए लेखा अधिकारी को अधिकार रहते हैं और भुगतान के पत्रकों पर लेखा अधिकारी तथा निगम आयुक्त के साझा हस्ताक्षर होते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved