img-fluid

MP में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 4 करोड़ पार

September 06, 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेशवासियों के अनुशासन और जज्बे से कोविड वैक्सीन के 4 करोड़ से अधिक नागरिकों को प्रथम डोज (first dose) का टीका लगाया जा चुका है। इस उपलब्धि के लिये प्रदेश के सभी नागरिक बधाई के पात्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सितम्बर माह तक शेष रहे पात्र नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने के लिये हम प्रतिबद्ध है। इस तरह मध्यप्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण के पथ पर मजबूती से अग्रसर हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 78 हजार 730 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 90 लाख 73 हजार 953 लोग ऐसे है जिन्हें वैक्सीन की दोंनो डोज लग चुकी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 17 सितम्बर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। इस दिन अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस महाअभियान के माध्यम से हम सितम्बर माह के अंत तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का प्रयास करेंगे।


एक दिन में 5 लाख 33 हजार 919 लोगों को वैक्सीन

सोमवार 6 सितम्बर को 5 लाख 33 हजार 919 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। आगर-मालवा जिले में 2,999, अलीराजपुर में 4,122, अनूपपुर में 5,288, अशोकनगर में 7,161, बालाघाट में 13,201, बड़वानी में 5,820, बैतूल में 5,771, भिण्ड में 12,187, भोपाल में 22,810, बुरहानपुर में 614, छतरपुर में 15,969, छिन्दवाड़ा में 16,118, दमोह में 8,769, दतिया में 4,334, देवास में 21,015, धार में 9,897, डिंडोरी में 2,685, गुना में 12,503, ग्वालियर में 18,449, हरदा में 1,474, होशंगाबाद में 12,274, इंदौर में 23,457, जबलपुर में 17,704, झाबुआ में 7,475, कटनी में 7,888, खण्डवा में 14,573, खरगौन में 7,812, मंडला में 4,737, मंदसौर में 20,196, मुरैना में 18,370, नरसिंहपुर में 9,733, नीमच में 4,996, पन्ना में 2,625, रायसेन में 8,201, राजगढ़ में 14,757, रतलाम में 5,846, रीवा में 24,588, सागर में 18,765, सतना में 19,951, सीहोर में 8,526, सिवनी में 3,097, शहडोल में 4,272, शाजापुर में 4,097, श्योपुर में 5,197, शिवपुरी में 21,570, सीधी में 7,709, सिंगरौली में 7,136, टीकमगढ़ में 9,374, उज्जैन में 11,527, उमरिया में 4,321 और विदिशा जिले में 11,959 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Share:

  • जीवित अत्यंत दुर्लभ पेंगोलिन सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

    Mon Sep 6 , 2021
    जबलपुर! स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (State Tiger Strike Force) की जबलपुर एवं उत्तर सिवनी वन मण्डल द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक पेंगोलिन को अपने कब्जे में लेने में की सफलता मिली है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल सवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved