img-fluid

आज से 24 दिसम्बर तक टीकाकरण सप्ताह, दो की जगह तीन डोज लगेंगे

December 19, 2022

इंदौर। आसपास के देशों में बढ़ रहे पोलियो (Polio) के मामले को देखते हुए इंडियन एक्सपर्ट एडवाइजरी कमेटी ने भारत देश में पोलियो (Polio) के दो की जगह तीन डोज लगाने की सलाह दी है। भारत देश पोलियोमुक्त होने के बावजूद भी अब बच्चों को एहतियात के तौर पर दो की जगह तीन डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


एफआईपीबी के तहत 6 और 14 सप्ताह के नवजातों के साथ-साथ अब 9 माह पूरे कर चुके बच्चों को भी यह टीका लगाया जाएगा। फेक्चनल इन्जेक्टिवेटेट पोलियो (Polio)  वैक्सीन लगाई जाएगी। जनवरी माह के बाद पैदा हुए सभी बच्चों को तीन डोज लगाए जाएंगे। इंदौर टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 24 दिसम्बर तक मीजल्स और रूबेला का टीकाकरण सप्ताह शुरू किया जा रहा है, जिसमें 9 और 15 महीने में लगाए जाने वाले एमआर-1 और एमआर-2 डोज से चूके बच्चों को शामिल किया जा रहा है। ऐसे बच्चे जिन्हें मीजल्स और रूबेला के टीके 9वें और 15वें महीने की उम्र में नहीं लगे हैं, उन्हें इस अभियान के तहत टीकाकृत किया जाएगा।

Share:

  • 311 एप पर बिना निराकरण ही शिकायत हो रही बंद

    Mon Dec 19 , 2022
    कांग्रेस का आरोप…झोनल अधिकारी और दरोगाओं के हाथ में कमान देने से चल रही मनमानी इन्दौर। नगर निगम के 311 एप पर इन दिनों शिकायत का निराकरण करे बिना ही उसे बंद किया जा रहा है। पहले जब तक शिकायत हल नहीं होती थी, तब तक उसे हटाने की मनाही थी, लेकिन अब व्यवस्था झोनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved