ovidनई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच बच्चों की वैक्सीन पर ट्रायल का काम तेजी से चल रहा है। आज से दिल्ली एम्स (AIIMS) में भी बच्चों पर को वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार स्क्रीनिंग के दौरान बच्चों का आरटीपीसीआर और एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही उनको ट्रायल में शामिल किया जाएगा। एम्स AIIMS प्रशासन के आठ सप्ताह में इसको पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 2 से 18 साल के बच्चों को शामिल किया जाएगा। पहले चरण में कुल 17 बच्चों पर ट्रायल होगा। ट्रायस सफल होने पर बच्चों में टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।
बता दें कि हाल में नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल ने कहा था कि कोवैक्सीन को डीसीजीआई ने मंजूरी दी है। उसे 2 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved