नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार पूछताछ की जा रही है।बता दें कि राहुल गांधी सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की ‘‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी थीं। वहीं रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अगर राहुल गांधी की गिरफ्तारी होती है तो भी उन्हें इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब ये 75 साल की बीमार औरत को समन कर सकते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन केवल 9-10 घंटों की पूछताछ में ही जब सभी सवाल जवाब हो जाते हैं तो फिर तीन दिन तक बुलाना सिर्फ राजनीतिक द्वेश है। वाड्रा ने आगे कहा कि हो सकता है और बुलाएं तो भी राहुल डरेगे नहीं। इससे पहले राहुल गांधी की इस मुश्किल घड़ी में उनका ढांढस बंधाते हुए रॉबर्ड वाड्रा ने कहा था कि सत्य की जीत होगी। उसे कोई दबा नहीं सकता है।
रॉबर्ट वाड्रा ने अपना हमला और तेज करते हुए यह तक कहा कि गांधी परिवार से भारतीय जनता पार्टी डरती है। उन्होंने कहा कि रात को जब सभी ED के अधिकारी चले गए तब सिर्फ़ दो अधिकारी रुके, वो भी सिर्फ इसलिए कि राहुल गांधी ने खुद कुछ घंटे और रुककर अपने सभी जवाबों को फिर से पढ़ा था। ये राहुल गांधी ने खुद किया था। उन्होंने ये भी दावा किया राहुल सभी सवालों के स्पष्ट जवाब दे रहे हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह करीब 11 बजे मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी आईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved