img-fluid

वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

July 18, 2025

नई दिल्‍ली । वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) का जब से आईपीएल डेब्यू(IPL Debut) हुआ है तब वह से जिस मैच में उतर रहे हैं उस मैच में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस(Performance) दे रहे हैं। हाल ही में वह इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। अब उनके सामने टेस्ट क्रिकेट की परीक्षा है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले यूथ टेस्ट में वह भले ही दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए हो, मगर वह इतिहास रचने में कामयाब रहे। वैभव ने पहली पारी में 14 रन बनाए तो दूसरी इनिंग में अर्धशतक जड़ा। अब आप सोच रहे होंगे अर्धशतक जड़कर कोई खिलाड़ी कैसे इतिहास रच सकता है। तो बता दें, वैभव ने इस बार कमाल अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से किया है।


जी हां, अभी तक हमने वैभव सूर्यवंशी को बल्ले से बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा है, मगर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में 2 विकेट भी लिए थे।

इसी के साथ वह यूथ टेस्ट में 15 साल की उम्र से पहले अर्धशतक और 2 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (15 वर्ष, 167 दिन) थे। मिराज दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी थे। वहीं भारत की ओर से यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था।

एक ही मैच में विकेट लेने और 50 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

प्लेयरउम्रU19 टीमरनविकेटविपक्षी टीमग्राउंडसाल
वैभव सूर्यवंशी14 years, 107 daysभारत14,562इंग्लैंडबेकेनहम2025
मेहदी हसन मेराज़15 years, 167 daysबांग्लादेश105, 282श्रीलंकामीरपुर2013
शायकत अली15 years, 204 daysबांग्लादेश45,121इंग्लैंडसिलहट2007
नासिर हुसैन15 years, 219 daysबांग्लादेश28,653श्रीलंकाडर्बी2007
सुरेश रैना15 years, 242 daysभारत72, DNB1इंग्लैंडकोलंबो2002

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के बाद, सूर्यवंशी का यूथ टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा 50+ स्कोर था। अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट में सबसे लंबे फॉर्मेट में वह एक से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो के नाम था जिन्होंने 14 साल 234 दिन की उम्र में दो 50+ स्कोर बनाए थे।

Share:

  • धक्का-मुक्की, लात-घूंसे... महाराष्ट्र असेंबली परिसर में नया विवाद; BJP और शरद पवार के MLAs भिड़े

    Fri Jul 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra )विधानसभा(Legislative Assembly) परिसर आज उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब सत्ताधारी भाजपा(BJP) और विपक्षी NCP (शरद पवार गुट) के विधायक (Legislator)आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से विधायकों के बीच धक्कामुक्की, छीनझपटी और लात-घूंसे चले। ये सारा नजारा वहां मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। दरअसल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved