img-fluid

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, इस मामले में तोड़ा भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड

July 08, 2025

डेस्क। भारत (India) की अंडर-19 टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर है। दोनों टीमों के बीच हाल ही में पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज (Youth ODI Series) खेली गई, जिसे टीम इंडिया ने 3-2 से अपने नाम किया। इस सीरीज में भारत के टॉप परफॉर्मर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) रहे, जिन्होंने इन पांच मैचों में खूब रन बनाए। इस सीरीज में उन्होंने 71 के औसत और 174.01 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बना दिए। इसके साथ ही वैभव ने एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने अंडर 19 यूथ ODI सीरीज में रन बनाने के मामले में शुभमन गिल (Shubman Gill) को पीछे छोड़ दिया है।


अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के वैभव सूर्यवंशी के नाम जुड़ गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था, उन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 351 रन बनाए थे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर अंबाती रायुडू का नाम है, उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 291 रन बनाए थे। लिस्ट में चौथे नंबर पर फिर से शुभमन गिल हैं, उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे। वहीं 244 रनों के साथ आदित्य श्रीकांत लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

Share:

  • कर्ज में डूबे जेपी ग्रुप को खरीदेंगे गौतम अडानी, बिना शर्त डील का दिया ऑफर

    Tue Jul 8 , 2025
    नई दिल्‍ली: एक समय दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित देश के कई बड़े शहरों में इन्‍फ्रा प्रोजेक्‍ट (Infrastructure Projects) चलाने वाली कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (Jaiprakash Associates Limited) अब दिवालिया हो चुका है. कंपनी पर करीब 57,185 करोड़ रुपये का कर्ज (Loan) लदा और एनसीएलटी (NCLT) से भी उसकी संपत्तियां बेचकर कर्ज चुकाने का आदेश जारी हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved