img-fluid

वैभव सूर्यवंशी की हुई PM मोदी से मुलाकात, स्टार क्रिकेटर ने पैर छूकर ल‍िया आशीर्वाद

May 30, 2025

नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 30 मई (शुक्रवार) को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से पटना एयरपोर्ट (Patna airport) पर मुलाकात की. वैभव ने इस दौरान पैर छूकर पीएम मोदी से आशीर्वाद लिया. इस दौरान वैभव के माता-पिता भी उपस्थित थे. 14 साल के वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार खेल दिखाया.

वैभव ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी थी. वैभव ने उस मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय प्लेयर बन गए थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वैभव सूर्यवंशी से हुई मुलाकात का जिक्र किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा, ‘पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट स्किल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.’

वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में में कुल 7 मैच खेले. जहां 252 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी का एवरेज 36.00 का दर्ज किया गया. वहीं स्ट्राइक रेट 206.55 का स्ट्राइक का रहा. उन्होंने कुल 122 गेंदें खेलीं, 18 चौके और 24 छक्के जड़े.


14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख‍िलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच पहली ही गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए. यह देख लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जो यह ओवर कर रहे थे वो हैरान रहे गए थे.

28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना दिए. इस पारी में उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. वहीं वो वे IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बने थे. इसी मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक (50 रन) पूरा किया, जो IPL 2025 का सबसे तेज फिफ्टी रही.

इसके साथ ही वे T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बने. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली थी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय था, मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Share:

  • नीट पीजी 2025 की परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

    Fri May 30 , 2025
    नई दिल्ली: नीट पीजी 2025 परीक्षा (NEET PG 2025 Exam) का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर एक ही पाली में किया जाएगा. दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान आज, 30 मई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एग्जाम एक पाली में आयोजित करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved