img-fluid

वैभव सूर्यवंशी का कॅरियर आउट ऑफ ट्रैक न हो जाएं! टीम इंडिया के पूर्व कोच ने क्‍यों कहीं ये बात

May 04, 2025

नई दिल्‍ली । वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का पार्ट हैं. 14 साल के वैभव ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी थी. वैभव ने उस मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय प्लेयर बन गए थे.


टीम इंडिया के पूर्व कोच ने चेताया…

वैभव सूर्यवंशी को फैन्स अब ऐसे खिलाड़ी के रूप में देखने लगे हैं, जो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी को चेताया है. चैपल का मानना है कि वैभव पर अभी से प्रेशर डालना सही नहीं होगा, नहीं तो उनका करियर विनोद कांबली और पृथ्वी शॉ की तरह आउट ऑफ ट्रैक हो सकता है.
ग्रेग चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘सचिन तेंदुलकर ने कम उम्र में सिर्फ टैलेंट की वजह से ही सफलता नहीं पाई, बल्कि उन्हें एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम मिला. एक शांत स्वभाव वाल समझदार कोच (रमाकांत आचरेकर) मिला, ऐसी फैमिली मिली जिसने उन्हें सर्कस से बचाया.’

ग्रेग चैपल ने आगे लिखा, ‘दूसरी तरफ विनोद कांबली उतने ही प्रतिभाशाली और शायद उनसे (सचिन तेंदुलकर) ज्यादा तेजतर्रार थे. हालांकि उन्हें प्रसिद्धि और अनुशासन के बीच संतुलन बनाने में संघर्ष करना पड़ा. उनका पतन उनके उत्थान जितना ही नाटकीय था. पृथ्वी शॉ एक और चमत्कारी खिलाड़ी हैं जो गिर गए हैं, लेकिन अब भी टॉप पर वापस आने का रास्ता खोज सकते हैं.’

ग्रेग चैपल लिखते हैं, ‘क्रिकेटिंग इकोसिस्टम- बीससीआई, फ्रेंचाइजी, मेंटर और मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी को प्रेटेक्ट करने की जिम्मेदारी है. टैलेंट को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, न कि उसका महिमामंडन किया जाना चाहिए. उसका पोषण किया जाना चाहिए, न कि केवल उसका मार्केटिंग किया जाना चाहिए.’

ग्रेग चैपल ने लिखा, ‘वैभव सूर्यवंशी अब भी शारीरिक और भावनात्मक रूप से बच्चे हैं. उनका दिमाग अभी भी अपने आप विकसित हो रहा है. उनके वैल्यूज अब भी बन रहे हैं, उनकी पहचान अब भी नाजुक है. उस संदर्भ में ऐसी प्रशंसा और ऐसी अपेक्षा दोधारी तलवार बन सकती है.’

वैभव IPL खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. वैभव आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख‍िलाफ डेब्यू किया था.तब प्रयास की उम्र 16 साल और 157 द‍िन थी. वहीं वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था.

Share:

  • भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान में इंडियन आर्मी ने पाक रेंजर को हिरासत में लिया गया

    Sun May 4 , 2025
    जयपुर. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच लगातार बढ़ते तनाव (tension) के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान (Rajasthan) में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाकिस्तानी रेंजर (Pakistani Ranger) को हिरासत में लिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शनिवार को की गई. यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब करीब दो हफ्ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved