img-fluid

वैष्णवी प्रजापति ने बताई अपने दिल की बात

March 14, 2022

मुंबई !  सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) का ‘मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी’ (Mere Sai: Shraddha and Saburi) जिंदगी के अनमोल सबक सिखाता है। ये शो बड़ी खूबसूरती (खूबसूरती) से जिंदगी की वो अच्छाइयां दिखाता है, जिन्हें हर किसी को अपने कर्मों को सार्थक बनाने के लिए अपने जीवन में उतारना चाहिए। ऐसी ही एक अच्छाई है जो हमेशा साथ रहती है, वो यह की हमें नाकामियों से हारे बिना अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करना चाहिए। दूसरा साईं वचन है -”जैसा रूप हुआ जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का।” इस वचन के आधार पर उर्वशी (वैष्णवी प्रजापति) की कहानी दिखाई जा रही है, जो एक नन्हीं लगनशील डांसर है, लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण कारणों की वजह से उसके इस चुनाव को उसके चाचा नीची नजरों से देखते हैं।



इस शो में उर्वशी पूरी शिद्दत और लगन से अपने सपनों को पूरा करने में यकीन रखती है। इस किरदार को निभा रहीं

वैष्णवी प्रजापति भी अपनी जिंदगी में यही नियम अपनाती हैं। वैष्णवी बताती हैं, “डांस हमेशा से मेरी मेरा पैशन रहा है और पूर्व में डांस रियलिटी शोज़ का हिस्सा बनकर मुझे अपने सपनों को हकीकत बनाने की प्रेरणा मिली। बेशक कुछ ऐसे भी पल थे, जब मुझे लगा कि मैं सबकुछ छोड़ दूं, लेकिन मैंने हमेशा यह विश्वास रखा कि हर अंधेरे के बाद रोशनी की एक किरण जरूर होती है।”

वैष्णवी आगे बताती हैं, “इसी तरह वर्तमान में चल रहे ट्रैक में मेरा किरदार उर्वशी एक पैशनेट डांसर है, जो कभी हार नहीं मानती और साईं बाबा उसके सपनों को पूरा करने में उसकी मदद करते हैं।”

Share:

  • शराब दुकान में तोड़फोड़ को लेकर उमा ने लिखी शिवराज को चिट्ठी

    Mon Mar 14 , 2022
    भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने रविवार शाम को एक शराब दुकान में पत्थर मारकर बोतलें तोड़ दी थीं। अपने इस एक्शन के बारे में उमा भारती ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है। दो पेज के इस पत्र में उमा भारती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved