जम्मू। भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण अस्थाई तौर पर रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा (Vaishno Devi Yatra) शनिवार सुबह फिर शुरू हो गई। मगर नया ट्रैक (battery vehicle route) अभी भी बंद है। इस मार्ग से पैदल गुजरने की भी अनुमति नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक आधीरात तक तेज बारिश हुई है। इसके कारण हिमकोटी (बैटरी वाहन) ट्रैक को रोक दिया गया था। यह ट्रैक अभी भी आवाजाही के लिए बंद है। आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों, सीआरपीएफ और चिकित्सा इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved