img-fluid

Valentine day: इस मॉडल संग डेट करने लगी 45 लाख रुपये की बोली

February 09, 2022

कैलिफोर्निया। एक 27 साल की मॉडल(model) ने इस वैलेंटाइन डे(Valentine day) पर डेट पर जाने के लिए इरोटिक साइट (erotic site) OnlyFans पर बोली लगाने के लिए कहा. उस मॉडल के साथ वैलेंटाइन (Valentine day) पर डेट पर जाने के लिए अब तक 45 लाख रुपये तक का ऑफर मिल चुका है.
27 वर्षीय मॉडल एलिजाबेथ मैरी शेवेलियर (Model Elizabeth Marie Chevalier) का कहना है कि 14 फरवरी के लिए बोली लगाने का तरीका शुरू करने का फैसला करने के बाद उन्हें पहले ही हजारों पाउंड मिल चुके हैं और गिफ्ट की बौछार कर दी गई है.



27 वर्षीयमॉडल एलिजाबेथ मैरी शेवेलियर (Model Elizabeth Marie Chevalier) सैन डिएगो कैलिफोर्निया अमेरिका (America) में रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन से अधिक फैंस हैं जहां उन्हें अक्सर पुरुषों से रिक्वेस्ट मिलती हैं. उसने हाल ही में यह खुलासा करने के बाद सुर्खियां बटोरीं कि वह डेट पर जाने के लिए परेशान रहती है क्योंकि पुरुष उसके अच्छे लुक से डरते हैं.
अब यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसके पास वैलेंटाइन डे(Valentine day) की योजना है, एलिजाबेथ अब उसे शराब और साथ में खाने का मौका दे रही है लेकिन उसके लिए लोगों को कीमत चुकानी होगी. उसने इंस्टाग्राम पर ‘नीलामी’ की घोषणा की और पहले से ही कुछ बहुत ही आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त कर चुकी हैं. वीडियो शेयर करने के बाद से एलिजाबेथ को साढ़े सात लाख से लेकर 45 लाख रुपये तक के ऑफर आ चुके हैं.
दूसरे उसे प्यार पाने की उम्मीद में महंगे उपहारों की बौछार कर रहे हैं और कुछ ने शादी के लिए उसका हाथ भी मांगा है. वीडियो अपलोड करने के बाद से वेलेंटाइन डे पर डेट पर जाने के लिए उनके पास फैंस के बहुत सारे प्रस्ताव हैं.

Share:

  • नया वैरिएंट मरीजों के फेफड़े पर नहीं डाल सका असर, यूपी का यह जिला रहा महफूज

    Wed Feb 9 , 2022
    लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले (Gorakhpur district) में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर में नया वैरिएंट (New Variant) मरीजों के फेफड़े (Patients’ Lung) पर असर नहीं डाल सका। इसकी वजह से भर्ती होने वालों में महज एक फीसदी मरीज ही कोरोना निमोनिया के शिकार हुए हैं। इनमें बीमार बुजुर्ग ही शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved