img-fluid

दूसरे दिन भी वंदे भारत गई खाली, केवल सौ यात्री

June 29, 2023

  • महंगी यात्रा लोगों को नहीं भायी… कार का सफर सस्ता…बसों में जा रहे हैं यात्री…
  • क्षमता 530 यात्रियों की…. दोनों श्रेणियों को मिलाकर मात्र 109 लोगों ने ही कराई बुकिंग
  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार में केवल 4 यात्री

इंदौर (Indore)। जैसा कि अग्निबाण ने पहले दिन लिखा था कि वंदे भारत की यात्रा यात्रियों को महंगाी पड़ेगी। उसका नजारा दो दिनों में ही नजर आ गया। शुरुआती यात्रा जहां केवल 100 यात्रियों ने की थी, वहीं दूसरे दिन भी लगभग 109 यात्री वंदे भारत में सवार हुए। खास बात यह है कि इनमें इंदौर और उज्जैन दोनों ही शहरों की बुकिंग शामिल हैं। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर गुरुवार सुबह एसी चेयर कार में 373 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 48 सीटें खाली थीं। इस हिसाब से एसी चेयर कार में लगभग 105 व एक्जीक्यूटिव चेयर कार में महज चार लोगों ने बुकिंग कराई।

गुरुवार शाम को भोपाल से इंदौर आने वाली वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग की बात करें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार सुबह नौ बजे तक एसी चेयर कार में 366 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 30 से ज्यादा सीटें खाली थीं। जानकार पहले ही बता चुके हैं कि वंदे भारत ट्रेन में इंदौर से भोपाल के बजाय भोपाल से इंदौर आने वाले यात्री अपेक्षाकृत ज्यादा होंगे, क्योंकि वापसी में जिस समय वंदे भारत को चलाया जा रहा है, उस समय इंदौर आने के लिए कोई ट्रेन नहीं है।


महबूबनगर में भी रुकेगी यशवंतपुर एक्सप्रेस
रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि महू-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन (19301) को तेलंगाना के महबूबनगर में अस्थायी रूप से रोका जाए। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है और रेलवे बोर्ड ने इसका निर्णय जोनल मुख्यालय पर छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि महबूबनगर में प्रायोगिक रूप से छह महीने के लिए ही यशवंतपुर एक्सप्रेस को रोका जाएगा। बोर्ड ने अफसरों को ताकीद किया है कि स्टॉपेज के दौरान यह सुनिश्चित करें कि कितने लोग इस सुविधा का फायदा उठाते हैं और टिकट बुक कराते हैं। यदि पर्याप्त टिकट नहीं बिके तो भविष्य में यह स्टॉपेज फिर बंद कर दिया जाएगा।

Share:

  • गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ और आम जनता का पुलिस पर विश्वास होना जरुरी: मुख्यमंत्री चौहान

    Thu Jun 29 , 2023
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) ने गुरुवार को इंदौर जिले (Indore District) की कानून व्यवस्था की बैठक बुलाई। बैठक में मुख्यमंत्री ने गुंडे बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास समत्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved