
डेस्क। जस्टिस हेमा कमेटी (Justice Hema Committee) की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद से ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam film industry) में हडकंप मचा हुआ है। अब तक कई अभिनेत्रियां (Actress) अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की बात खुलकर करते हुए नजर आ चुकी हैं। इन आरोपों के बाद कई दिग्गज कलाकारों पर मामला भी दर्ज किया जा चुका है।
अब तमिल अभिनेत्री राधिका सरथकुमार (Radikaa Sarathkumar) ने नया दावा कर सनसनी फैला दी है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि एक बार केरल में एक प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान उन्हें पता चला था कि वैनिटी वैन में छुपे हुए कैमरे लगे हैं।
राधिका के दावे के मुताबिक क्रू मेंबर वैनिटी वैन में कपड़े बदलती महिलाओं को गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड करते हैं और उसका डेटाबेस भी रखते हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने इस बात की जानकारी नहीं दी उनके साथ यह घटना कहां हुई। राधिका के अनुसार इस घटना के बाद से वह बहुत नाराज थीं और अपने वैनिटी रूम में जाने से कतरा रही थीं। अभिनेत्री के दावे की मानें तो पता चलने के बाद उन्होंने यह बात अन्य महिला कलाकारों भी बताई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved