
वाराणसी । गंगा जमुनी तहजीब का शहर बनारस की होली (Banaras Holi) इस बार बेहद खास होने जा रही है। काशी (Kashi) की हिंदू जनता जहां दिन में होली मनाएगी वहीं मुस्लिम समुदाय (Muslim community) रात में शब-ए-बरात के चिराग रोशन करेंगे। जुमे पर देश और दुनिया के साथ ही बनारस में भी शाबान के चांद की तस्दीक हो गई।
इसके साथ ही 18 मार्च को शब-ए-बरात मनाने का भी ऐलान कर दिया गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता और हजरत अली समिति के सचिव हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इस साल 18 मार्च को शब-ए-बरात और होली साथ-साथ मनाई जाएगी। चांद दिखने के साथ ही शिया समुदाय के लोगों ने अली और फातिमा की बेटी जनाबे जैनब की जयंती का जश्न भी शुरू कर दिया। पूर्व संध्या से ही शहर में महफिलें सजाई गईं।
सात मार्च को इमाम हुसैन की जयंती और आठ मार्च को हजरत अब्बास की जयंती अकीदत के साथ मनाई जाएगी। शिया प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर का आठवां महीना प्यारे नबी हजरत मोहम्मद के नाम से जाना जाता है। 18 मार्च को हिंदू मुस्लिम मिल जुलकर होली और शब-ए-बरात एक साथ मनाकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved