
डेस्क। भारत (India) के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को जब भी मौका मिलता है, वे कहर बरपा रहे हैं। एशिया कप (Asia Cup) में अभी तक भारत ने दो ही मुकाबले खेले हैं और इसमें वरुण ने बेहतरीन गेंदबाजी करके दिखाई है। अब इसका इनाम उन्हें मिलता हुआ नजर आ रहा है। वरुण चक्रवर्ती अब आईसीसी (ICC) की टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एक ही झटके में इतनी लंबी छलांग मारकर पहली बार टॉप की कुर्सी पर कब्जा किया है।
वरुण चक्रवर्ती आईसीसी टी20 रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने तीन स्थानों की छलांग मारी है। अब वरुण की रेटिंग 733 की हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। वे पहली बार टी20 इंटरनेशनल में पहले नंबर पर पहुंचे हैं। यही वजह है कि न्यूजीलैंड के जैकब डफी को एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर आना पड़ा है। जैकब डफी की रेटिंग 717 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर के गेंदबाज के बीच काफी अंतर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved