img-fluid

Varun Dhawan का इशारा, Kriti Sanon के प्‍यार में है Prabhas

November 28, 2022

बॉलीवुड फिल्म स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की हालिया रिलीज फिल्म भेड़िया (Bhediya) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई में व्‍यस्‍त है। फिल्म ने महज 2 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड (world Wild) स्तर पर 26 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम अपने नाम कर ली है।

आपको बता दें कि फिल्म को हिट कराने के लिए लीड स्टार भी जमकर प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म स्टार वरुण धवन और अदाकारा कृति सेनॉन एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां फिल्म स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अदाकारा कृति सेनॉन की डेटिंग लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है। जिसे जानने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

फिल्म स्टार वरुण धवन ने इस दौरान अदाकारा कृति सेनॉन और प्रभास Prabhas के अफेयर की रिपोर्ट्स का इशारा देकर खलबली मचा दी है। Also Read – Salaar के लिए प्रभास ने खाली किया ‘आदिपुरूष’ का रास्ता, 2023 में केजीएफ 2 निर्देशक से लगाई उम्मीद !



दरअसल, हाल ही में वरुण धवन और कृति सेनॉन टीवी सीरियल झलक दिखला जा के सेट पर पहुंचे थे। जहां से वरुण धवन और करण जौहर के सामने कृति सेनॉन के लिंकअप इशारा दिया। ये क्लिप भी झट से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

वायरल हुई इस लिस्ट में करण जौहर एक्टर वरुण धवन से पूछते हैं कि आखिर लिस्ट में कृति सेनॉन का नाम क्यों नहीं था। इसका जवाब देते हुए फिल्म स्टार ने कहा, ‘कृति का नाम इसलिए नहीं था क्योंकि कृति का नाम… किसी के दिन में है।’ इस दौरान कृति उन्हें चुप कराने की कोशिश में दिखती हैं। जिसके बाद करण उसके बारे में पूछते हैं तो वो कहते हैं, ‘एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है। दीपिका पादुकोण के साथ।’ इस क्लिप के वायरल होते ही फैंस कयास लगाने लगे हैं कि उनका इशारा प्रभास की ओर ही है। जो इस वक्त दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी हैं।

Share:

  • अंतरिक्ष जगत में रचने जा रहा है बड़ा इतिहास चीन, इसी महीने करेगा कारनामा

    Mon Nov 28 , 2022
    बीजिंग: अंतरिक्ष में लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा चीन स्पेस जगत में एक और सफलता हासिल करने जा रहा है. खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित कर रहा चीन अब शेनझोऊ-15 अंतरिक्ष यान लॉन्च करने जा रहा है, जो स्पेस स्टेशन के आखिरी चरण को पूर्ण करने में मदद करेगा. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved